Read in App


• Sun, 26 May 2024 3:00 pm IST


क्या है ‘Earn While You Learn’ नीति , जो छात्रों को देगी कमाई का मौका ?


देहरादून: उच्च शिक्षा में कौशल विकास को प्रभावी बनाकर छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए इंटर्नशिप नीति बनाई जा रही है। देवभूमि उद्यमिता योजना से जुड़े विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। साथ में राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के परिसरों में पढ़ाई के दौरान विद्यार्थी कमाई भी कर सकें, इसे ध्यान में रखकर ‘अर्न व्हाइल यू लर्न’ नीति लाने की तैयारी है।उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को अगले पांच वर्षों में दोगुना करने के प्रदेश सरकार के संकल्प को धरातल पर उतारने में देवभूमि उद्यमिता योजना की भूमिका महत्वपूर्ण रहने जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग की इस योजना के अंतर्गत राजकीय विश्वविद्यालय परिसरों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उद्यमों, स्टार्टअप एवं व्यवसाय के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

देवभूमि उद्यमिता योजना में पांच वर्षों में 15 हजार छात्र-छात्राओं को उद्यमिता का प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही लगभग 50 हजार विद्यार्थियों को उद्यम व व्यवसाय के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य है। स्नातक कक्षाओं में अध्ययनरत इन विद्यार्थियों को चौथे सेमेस्टर के बाद 60 से 120 घंटे की इंटर्नशिप करना अनिवार्य होगा।यह इंटर्नशिप ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण जैसे सरकारी विभागों में भी की जाएगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इन विभागों से इंटर्नशिप की व्यवस्था बनाने का अनुरोध किया जाएगा।योजना की खास बात यह है कि इंटर्नशिप के आधार पर विद्यार्थियों को क्रेडिट भी मिलेंगे। इन्हें उनके एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट में जमा किया जा सकेगा।