Read in App


• Sat, 29 Jun 2024 1:14 pm IST


चंचला, दीपा, विनीता ने मारी बाजी


लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड लोहाघाट के नेपाल सीमा से लगे पीएमश्री जीआईसी दिगालीचौड़ में छह दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया है। कैंप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सुधाकर जोशी की अध्यक्षता समर कैंप का समापन किया गया। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान छात्र-छात्राओं को योग, आईसीटी, कंप्यूटर, सड़क सुरक्षा, हस्तनिर्मित कौशल, साइबर सुरक्षा, गाइडेंस एंड काउसिंलिंग, पर्यावरण शिक्षा, क्रीड़ा और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी गई। योग प्रशिक्षक प्रकाश सिंह नेगी ने विभिन्न योग, आसन कराए। योग प्रतियोगिता में छात्रा चंचला अधिकारी प्रथम, नंदिनी द्वितीय, कविता सेठी तृतीय रहीं। गायन में दीपा खोलिया प्रथम, समर सिंह द्वितीय, उमेश सिंह तृतीय और निबंध जूनियर वर्ग में विनीता बिष्ट प्रथम, ललित सामंत द्वितीय, ममता तृतीय, सीनियर वर्ग में मंजू अधिकारी प्रथम, प्रिया द्वितीय, अमित जोशी तृतीय, नृत्य में कविता रैंसवाल प्रथम, दीपा खोलिया द्वितीय, गंगा तृतीय, सामान्य ज्ञान में ललित सामंत प्रथम, प्रिया द्वितीय, अमित जोशी तृतीय, चित्रकला में निर्मल सिंह प्रथम, मयंक सिंह द्वितीय, दीपांशु भंडारी तृतीय, कैरम में हिमांशु पांडेय प्रथम, गगनदीप सिंह द्वितीय रहे। संचालन शिक्षक बृजेश सिंह ढेक ने किया। कैंप में शिक्षक जीवन चंद्र राय, कमलेश जोशी, स्मृति नेगी, नारायण दत्त आदि ने सहयोग किया।