Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Mar 2023 4:53 pm IST


प्रदेश में भारी बारिश का प्रकोप.... पौड़ी में गिरी आकाशीय बिजली


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में बीते तीन-चार दिनों से तेज हवाओं के मूसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन ओले पड़ने से जनपद पौड़ी में पर्वतीय क्षेत्रों ठिठुरन बढ़ गई है. लगातार भारी बारिश व ओलावृष्टि होने से जनपद में जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक के बेदीखाल क्षेत्र के अंतर्गत भाकड़ गांव में ग्राम देवता मंदिर के समीप पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों का चारा जलने की खबर है.भाकड़ गांव निवासी अशोक रावत ने बताया कि बीरोंखाल क्षेत्र में पिछले चार दिनों से बारिश व ओलावृष्टि के बीच आकाशीय बिजली भी गिरी है. गनीमत रही कि गांव का मंदिर अनहोनी से बच गया. आकाशीय बिजली गांव व मंदिर के समीप पड़ती तो गांव में जनहानि हो सकती थी.