हरिद्वार। पिछले करीब 18 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और ऐसे में गंगा के तट पर स्थित अनेकों गांव में भी खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने गंगा तटीय गांव के लोगों को सतर्क करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है। पिछले करीब 18 घंटे से लगातार बारिश हो रही है पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश लगातार जारी रहने के कारण गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है शनिवार को गंगा का जलस्तर 294.35 आंका गया। मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार मानसून का असर लगातार बने रहने के कारण यह स्थिति अगले 24 घंटे में भी बनी रह सकती है। पिछले करीब 2 साल ने गंगा में इतना पानी पहली बार आया कि करीब 80 करोड रुपए की लागत से बने नमामि गंगे घाट के ऊपर से भी पानी बह रहा है। पूरा घाट जलमग्न हो गया है ।जिला अधिकारी रविशंकर ने बताया कि गंगा के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। गंगा तट के सभी ग्रामीण इलाकों के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। राजस्व प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कहीं भी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की जरूरत महसूस हो तो तत्काल इस संबंध में प्रभावी कदम उठाए जाएं।