चमोली-उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से तीन जिलों के लोगों लिए चारधाम यात्रा शुरू करने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन यात्रा मार्ग से लेकर धामों तक अभी यात्री सुविधाएं सिरे से नदारद हैं। श्रद्धालुओं के खाने और ठहरने के लिए अभी होटल, धर्मशालाएं भी संचालित नहीं हो पाए हैं। कोविड के कारण लगातार दूसरे साल चारधाम यात्रा तय समय पर शुरू नहीं हो पाई है। अब प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों को स्थानीय धाम के दर्शन की इजाजत दी। इसके बाद यदि सबकुछ ठीक रहा तो जुलाई मध्य से राज्य के निवासियों के लिए भी यात्रा प्रारंभ की जा सकती है। केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के मुताबिक पूरे केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बिजली- पानी और यात्रीशेड की सुविधा नहीं है। यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल के मुताबिक यमुनोत्री धाम में तो जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन यात्रा मार्ग के प्रमुख मार्गों पर बिजली- पानी की सुविधा नहीं है।