स्कूलों में भोजनमाताओं की जगह कोई और बना रहा मिड-डे-मील
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एक अजीब मामला सामने आया है. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मिड-डे मील बनाने के लिए भोजनमाताओं की नियुक्त की गई हैं लेकिन अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास शिकायतें आई हैं कि प्रदेश के कई स्कूलों में भोजमाताओं के स्थान पर अन्य लोग स्कूलों में उनके स्थान पर मिड-डे मील बना रहे हैं. वहीं, एक बैठक में स्वयं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को इस सम्बंध में बताया कि कई स्थानों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि भोजनमाताओं के स्थान पर अन्य लोग स्कूल में भोजन बना रहे हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत छात्र-छात्राओं के भोजन व्यवस्था के लिए छात्रों की संख्या के आधार पर सरकारी विद्यालयों में भोजमाताओं को तैनात किया गया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील बनाने के लिए तैनात भोजनमाताओं के स्थान पर उनके पति या अन्य लोग जाकर भोजन बना रहे हैं।