Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 3:09 pm IST


रिश्ता ज़हरीला हो जाए तो उससे निकल जाना ही बेहतर होता है: मिनिषा लांबा


ऐक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने नवभारत टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान 5 साल की शादी के बाद रयान थाम से तलाक को लेकर कहा, "तलाक आसान नहीं होता मगर जब रिश्ता ज़हरीला हो जाए तो निकलना ही सही है।" उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से महिलाओं की पहचान उनके रिलेशनशिप और मैरिटल स्टेटस से होती है...लेकिन अब वक्त बदल रहा है।"