Read in App


• Wed, 1 Jan 2025 4:17 pm IST


पुलिस और बदमाश की मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में पैर पर लगी गोली


रुद्रपुर : पुलभट्टा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक समेत भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह बाइक छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गया। उसने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। इस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया। उसकी पहचान बरेली के स्मैक तस्कर के रूप में हुई है। उसपर बरेली जिले में हत्या समेत कई धाराओं में 15 केस दर्ज हैं। एक एनडीपीएस का केस पुलभट्टा थाने में भी दर्ज है।