उत्तरकाशी: वन विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर तैनात फायर वाचरों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है। फायर वाचरों का आरोप है कि उन्हें पिछले फायर सीजन का मानदेय अब तक नहीं दिया गया है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है।शुक्रवार को फायर वाचरों ने प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी कार्यालय परिसर में सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया। फायर वाचर खुशहाल सिंह ने बताया कि फायर वाचरों को पिछले फायर सीजन का मानदेय अब तक नहीं मिला है। फायर वाचर को एक माह का करीब 10 हजार मानदेय दिया जाता है। इनकी नियुक्ति सिर्फ फायर सीजन के लिए होती है। मानदेय भुगतान के लिए वे दिसंबर से वन विभाग कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारी हर बार आश्वासन ही दे रहे हैं।