DevBhoomi Insider Desk • Sat, 5 Feb 2022 8:30 pm IST
जानें अब कैसी है लता मंगेशकर की तबीयत, डॉक्टर ने जारी किया बयान
पार्श्व गायिका लंता मंगेशकर को डॉक्टर ने एक बयान जारी किया है. डॉक्टर ने शनिवार को अस्पताल में दोबारा भर्ती हुईं लता जी का हेल्थ अपडेट दिया है. गायिका को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बता दें कि लता मंगेश्कर 92 साल की हैं और उन्हें उम्र से संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं. लता जी का इलाज कर रहे मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समधानी ने बताया है, 'लता अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी लगतार थैरेपी की जा रही हैं और वह इन प्रक्रियायों को सहन कर रही हैं'.