DevBhoomi Insider Desk • Thu, 1 Sep 2022 11:51 am IST
भूस्खलन के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बंद, नैनीताल जिले में 16 सड़कें ब्लॉक
बीते रोज देर शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर रास्ते बंद होने लगे हैं. ऋषिकेश बदरीनाथ हाइवे (NH-58) व्यासी में अटाली गंगा के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है. मार्ग खुलने में कई घंटे लग सकते हैं. रास्ता बंद होने के कारण इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है. यातायात व्यवस्था पुलिस संभाल रही है. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी ने बताया कि मार्ग को खोलने के लिए सड़क के दोनों ओर जेसीबी मसीन लगाई गई है लेकिन सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर आने के कारण मार्ग को खोलने में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि मार्ग को जल्द खोल दिया जाएगा. फिलहाल, जब तक अटाली के पास मार्ग बंद है तब तक वैकल्पिक तौर पर यात्री श्रीनगर से मलेथा, टिहरी चम्बा होते हुए ऋषिकेश पहुंच सकते हैं. ऋषिकेष से आने वाले यात्री नरेंद्र नगर, चम्बा, टिहरी मलेथा होते हुए श्रीनगर पहुंच सकते हैं.