DevBhoomi Insider Desk • Mon, 1 Aug 2022 1:52 pm IST
मॉनसून सीजन को लेकर यशपाल आर्य हमलावर, कहा-सरकार और मशीनरी हुई फेल
पिछले 24 घंटे से उत्तराखंड के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. बरसात के चलते कई जगह पर आपदा की स्थिति बनी हुई है. भूस्खलन, और सड़कों पर मलबा आ जाने से जगह-जगह सड़कें बाधित हो गई हैं. ऐसे में विपक्ष भी अब सरकार को घेरने में जुट गया है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इसी बहाने सरकार पर जमकर हमला बोला है. यशपाल आर्य ने कहा है कि अभी उत्तराखंड में बारिश पूरी तरह से नहीं आई है. छुटपुट बरसात से उत्तराखंड को काफी नुकसान पहुंचा है. लेकिन सरकार और सरकारी मशीनरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं कर पा रही है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यशपाल आर्य ने कहा है कि उत्तराखंड आपदा प्रभावित राज्य है. ऐसे में सरकार को पहले से ही व्यवस्थाओं को ठीक करने की जरूरत है. लेकिन सरकार आपदा से होने वाले नुकसान से कोई सबक नहीं लेती है. जिसका नतीजा है कि हर साल उत्तराखंड को आपदा से भारी नुकसान पहुंचता है.