Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 6:08 pm IST

खेल

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर जडेजा एशिया कप से बाहर


नई दिल्‍ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है।

बीसीसीआइ ने बताया है कि रवींद्र जडेजा के दाएं घुटने में चोट लगी है, जिस कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फिलहाल, मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है। अक्षर पटेल पहले ही रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे और जल्द ही दुबई में वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

टीम इंडिया से भिड़ सकता है पाकिस्‍तान!

गौरतलब है कि टीम इंडिया पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग को मैच हराने के बाद एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच चुकी है। वहां उसका मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान से होना है। वहीं, पाकिस्तान अगर आज हॉन्गकॉन्ग को हरा देता है तो वह भारत से सुपर-4 में खेलेगा।