रुद्रप्रयाग:ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा में डंपर और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में स्कूटी चालक ने दम तोड़ दिया. यह हादसा रुद्रप्रयाग से पांच किमी की दूरी पर हुआ.जानकारी के मुताबिक, घटना आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है, जब ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर रतूड़ा के पास स्कूटी संख्या UK 07 BK 1457 और डंपर संख्या UP 15 CT 0325 के बीच जबरदस्त भिडंत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों वाहन रतूड़ा से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहे थे. सूचना मिलने पर डीडीआरएफ और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और स्कूटी सवार व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
वहीं, राजेंद्र सिंह की मौत के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. उधर, पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है. जबकि, डंपर को सीज कर दिया है. जबकि, मृतक के परिजनों का पुलिस थाने में हंगामा जारी है. बता दें कि उत्तराखंड में सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है, जिस पर लगाम लगाना मुश्किल हो गया है. ज्यादातर हादसे लापरवाही बरतने की वजह से हो रही है. जिसमें कई लोग जान गंवा चुके हैं. इसके वाबजूद लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जो उनकी जान पर भारी पड़ रही है.