नैनीताल: केव गार्डन क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. वाहन सवार तीन लोगों में से एक की दर्दनाक मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. तीसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं.जानकारी के अनुसार बिजनौर निवासी मनोज कुमार शहर के अम्तुल पब्लिक स्कूल में काम करता था. मनोज स्कूल के आवास में ही रहता था. कोविड के दौरान स्कूल बंद हो गया था. स्कूल बंद होने के बाद स्कूल प्रबंधन कर्मियों से कमरे खाली करवा रहा था. मनोज ने कमरा खाली कर सामान पिकअप वाहन यूपी 20 एटी 7886 से अपने घर बिजनौर भेजा. मगर वाहन नैनीताल से कुछ दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में मनोज कुमार के रिश्तेदार अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मनोज का बेटा उदय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया है.