Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Sep 2023 10:31 am IST


उत्तराखंड के इन जिलों में आज बारिश के आसार


उत्तराखंड में मंगलवार को मौसम शुष्क रहा। लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिलने से मौसम शुष्क रहा, लेकिन आज मौसम करवट बदलेगा। बुधवार को प्रदेश में तीव्र बौछारे पड़ने का आसार है। ज्यादातर क्षेत्रों में आज बारिश होगी।हालांकि, मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद जताई है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत समेत गढ़वाल के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। अन्य जिलों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने से लेकर आसमान साफ रह सकता है। नौ से 12 सितंबर के बीच प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं। शहर, अधिकतम, न्यूनतम देहरादून, 35.3, 21.6 ऊधमसिंह नगर, 35.6, 25.1 मुक्तेश्वर, 23.4, 13.9 नई टिहरी, 28.0, 15.7