Read in App


• Sat, 13 Mar 2021 8:43 am IST


शंभू तुम क्यों न खलें होली लला...


बागेश्वर-वर्षों पुरानी परंपरा को निभाते हुए शतराली क्षेत्र के सात गांवों के होल्यार शिवरात्रि को बाबा बागनाथ की नगरी में पहुंचे। उन्होंने पहले बागनाथ बाद में उनके गांव के नाम से बने मठ पर अबीर-गुलाल चढ़ाया। इसके बाद ढोलक और मजीरे की थाप पर खड़ी होली गायन शुरू किया। उन्होंने शंभू तुम क्यों न खेलें होली लला होली गायन का शुभारंभ किया। जैसे ही होली गायन शुरू वहां लोगों की खासी भीड़ जुट गई। होली के गीतों से बाबा की नगरी गुंजायमान रही।