Read in App


• Wed, 27 Dec 2023 4:52 pm IST


बदलता मौसम कर रहा बीमार, जिला अस्पताल में बढ़े मरीज


बागेश्वर। जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ने के साथ मौसमी बीमारियों में इजाफा हो गया है। जिला अस्पताल में जांच कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। अधिकतर मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस की परेशानी वाले आ रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 441 लोगों ने जांच करवाई।जिले के नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ठंड में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है। बदलते मौसम और खानपान संबंधी परेशानियों के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल में जांच करवाने के लिए आ रहे मरीजों को चिकित्सक ठंड से बचाव करने, गर्म कपड़े पहनने, खानपान में सावधानी बरतने, बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। देश में कोरोना के नए स्वरूप के तेजी से फैलने के चलते भी लोगों को सर्दी, जुकाम की शिकायत होने पर चिकित्सक की सलाह लेने के लिए कहा जा रहा है।ठंड बढ़ते ही सांस संबंधी परेशानी वाले मरीजों को ऑक्सीजन कंसनटेटर की जरूरत पड़ रही है। रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि सोसायटी जरूरतमंदों को निशुल्क कंसनटेटर उपलब्ध करा रही है। इस महीने 12 लोगों को ऑक्सीजन कंसनटेटर दिए जा चुके हैं।इधर, सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने बताया कि मौसम परिवर्तन के समय परेशानियां बढ़ने लगती हैं। जिला अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना को लेकर भी लोगों से सतर्कता बरतने के लिए कहा जा रहा है।