Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Aug 2023 2:06 pm IST


मुख्यमंत्री की कुल 174 घोषणाओं में से 66 घोषणाएं हुईं पूरी


चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से चंपावत जिले के लिए की गई कुल 174 घोषणाओं में 66 घोषणाएं अब तक पूरी हो चुकी हैं। बुधवार को जिला सभागार में सीएम की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि जिला स्तर पर लंबित घोषणाओं में से जिन घोषणाओं को पूरा किया जा सकता हैं, उन घोषणाओं को एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाए। अनावश्यक कोई भी घोषणा जिले स्तर पर लंबित न रहे।सीडीओ आरएस रावत ने बताया कि 28 घोषणाएं जिला स्तर पर लंबित है और अन्य में शासन स्तर पर कार्यवाही गतिमान है। डीएम ने विभिन्न विभागों और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों में काफी देरी हो रही है। सभी अधिकारी यह ध्यान दें कि भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण हो। डीएम ने कहा कि जिला स्तर पर एक भी घोषणाएं लंबित न हो सभी अधिकारी इसमें व्यक्तिगत रूप से ध्यान दें। इन घोषणाओं का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें। बैठक में डीएफओ आरसी कांडपाल, सीएमओ केके अग्रवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।