भूकानून सहित अन्य मांगों को लेकर गढ़ कुमाऊं संगठन उत्तराखंड ने जिला मुख्यालय में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही प्रदेश सरकार से यथाशीघ्र अध्यादेश लाकर मांगों पर अमल की मांग की। गढ़ कुमाऊं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. नवीन पांडेय के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के संगम बाजार में एकत्रित हुए। इसके बाद सशक्त भूकानून, मूल निवास 1950 एवं अनुच्छेद 371, राजधानी गैरसैंण, महिला सशक्तीकरण, पलायन रोकथाम व आधुनिक गांव की मांग को लेकर संगम बाजार से मुख्य बाजार होते हुए नया बस अड्डे से गुलाबराय तक रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।