Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Nov 2021 4:55 pm IST

जन-समस्या

कोर्ट के आदेश मिलने पर ही सुनी जा रही है थानों में फरियादें


देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि थाने में आने वाले हर फरियादी की शिकायत सुनी जाए और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसके बावजूद थानाध्यक्ष शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को बैरंग लौटा रहे हैं, जिसके कारण मजबूरन फरियादियों को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है। पिछले छह महीनों में ही 47 मुकदमे कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए हैं। इनमें सबसे अधिक मुकदमे सहसपुर थाने से संबंधित हैं। छह महीने में कोर्ट के आदेश पर सहसपुर में सात,  शहर कोतवाली में छह, पटेलनगर में छह, रायपुर में चार, विकासनगर में चार, प्रेमनगर में दो, सेलाकुई में चार, ऋषिकेश में चार, कैंट कोतवाली में दो, डालनवाला कोतवाली में दो, रायवाला में तीन और रानीपोखरी में एक मुकदमा दर्ज किया गया है।