Read in App


• Mon, 1 Jan 2024 5:02 pm IST


मंगरोली गांव में पेयजल किल्लत


नंदानगर। नगर पंचायत नंदप्रयाग के मंगरोली वार्ड में पेयजल किल्लत बनी है। यहां 50 से अधिक परिवार रहते हैं लेकिन गांव के लिए सप्लाई हो रही जल संस्थान की पेयजल लाइन पर सुचारु पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को गांव से करीब आधा किमी दूर प्राकृतिक स्रोत से पीने का पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। पूर्व ग्राम प्रधान तेजवीर कंडेरी का कहना है कि गांव को जल जीवन मिशन से भी नहीं जोड़ा गया है। कई बार ग्रामीण मांग को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों से भी मिले लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस बनी है। ग्रामीणों ने शीघ्र गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग उठाई।