Read in App


• Sat, 11 Jan 2025 10:48 am IST


यहां महिला की मौत के 48 घंटों बाद पिंजरे में कैद हुआ बाघ....


नैनीताल: नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज के ओखलढुंगा क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने एक बाघ को पिंजड़े में कैद करने में सफलता हासिल की है. माना जा रहा है कि ये वहीं बाघ है जिसने बीते 8 जनवरी की शाम महिला को निवाला बनाया था. महिला की मौत के 48 घंटों बाद बाघ को पिंजड़े में कैद किया गया. इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.बता दें कि नैनीताल जिले के कई इलाकों में इन दिनों बाघ का आतंक बना है. जिसमें बाघ ने 8 से 10 तारिख तक 3 लोगों को अपना निवाला बनाया है. जिसमे एक महिला के साथ ही 2 पुरुष शामिल है. वहीं 8 जनवरी को रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज में पड़ने वाले ओखलढुंगा गांव में घर के पास जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई 48 वर्षीय महिला शांति देवी पर बाघ ने हमला कर दिया था, जिसमे महिला की मौत हो गयी थी. ग्रामीणों और वन विभाग को महिला का शव क्षत विक्षत हालत में मिला था, जिसके बाद ग्रामीणों में बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था.

इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी ग्रामीणों की तीखी नोकझोक भी हुई थी. वहीं विभाग की ओर से 8 जनवरी की रात को ही घटना वाले क्षेत्र में कैमरा ट्रैप के साथ ही बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा भी लगा दिया गया था.