Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Apr 2022 5:38 pm IST

जन-समस्या

मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए ईई को ज्ञापन


रुद्रप्रयाग: त्यूंग बैंड-नहरा कुंडालिया-पिलखड़ी मोटर मार्ग को डामरीकरण करने की मांग को लेकर मक्कू के प्रधान ने निर्माण खण्ड लोनिवि ऊखीमठ के ईई को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि यह मार्ग तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ और शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ पहुंचने का आसान मार्ग है। लोनिवि के ईई को दिए ज्ञापन में ग्राम मक्कू के प्रधान एवं प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह नेगी ने कहा कि इस मोटर मार्ग के डामर होने से तृतीय केदार तुंगनाथ धाम व गद्दी स्थल मक्कूमठ पहुंचने के लिए आसानी होगी। वर्तमान समय में पीएमजीएसवाई द्वारा पल्द्वाडी डुंगर सेमला ऊखीमठ मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। आने वाले कुछ दिनों में इस मार्ग का डामरीकरण हो जाएगा।