Read in App


• Sat, 4 May 2024 3:58 pm IST


धारी देवी मंदिर में पीने का पानी नहीं


श्रीनगर। सिद्धपीठ मंदिर परिसर में पेयजल के लिए ठोस योजना नहीं बनने से यहां पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं सहित मंदिर समिति व स्थानीय दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर समिति की ओर से कई बार जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों सहित शासन-प्रशासन से मंदिर परिसर में पेयजल उपलब्ध कराए जाने की मांग कर दी गई है। बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।धारी देवी मंदिर में सामान्य दिनों में दो हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। यात्रा सीजन में यह आंकड़ा पांच हजार से अधिक पहुंच जाता है, लेकिन अलकनंदा नदी के बीच में बने मंदिर परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाई है। मंदिर समिति के सचिव विवेक पांडेय का कहना है कि वैकल्पिक रूप से मोटर के जरिए नदी से पानी खींचकर आपूर्ति कराई जा रही है।उन्होंने कहा कि बरसात में नदी के पानी में मिट्टी व मलबा आने से यह पीने लायक नहीं रह पाता है, जिससे मोटर से भी पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय दुकानदार घरों से पीने के लिए बोतलों में पानी लाते हैं। कहा कि कई बार सरकार, शासन प्रशासन व विभागों के समक्ष पानी उपलब्ध कराने की गुहार लगा दी गई है, बावजूद कहीं से सुनवाई नहीं हो रही है।