Read in App


• Sat, 15 Jun 2024 11:05 am IST


कैंची धाम का स्थापना दिवस आज, लाखों भक्तों के पहुंचने की उम्मीद


नैनीताल: आज यानी 15 जून को नैनीताल के कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौली महाराज के धाम का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. बाबा के प्रति बढ़ भक्तों की आस्था और उनके चमत्कारों के बाद धाम में भीड़ उमड़ रही है. जिसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन उम्मीद कर रहा है इस बार रिकॉर्ड तोड़ कारीब 4 से 5 लाख भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.स्टीव जॉब्स और मार्क जुकरबर्ग की प्रेरणास्थली बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम का स्थापना दिवस 15 जून को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. बाबा के प्रति लोगों की बढ़ ही आस्था को देखकर इस बार करीब 4 से 5 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसको लेकर मंदिर प्रशासन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. कैंची धाम से करीब 10 किलोमीटर पहले से पूरे क्षेत्र को जीरो जोन घोषित कर दिया गया है. यहां किसी भी प्रकार के निजी और दो पहिया वाहनों के आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. भक्तों के धाम तक आने के लिए शटल सेवा की व्यवस्था की गई है. जिससे धाम आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.