कोतवाली नगर प्रभारी इंस्पेक्टर रितेश साह ने बताया कि चुक्खूवाला निवासी पूनम ध्यानी ने बताया कि आठ नवंबर को जब वे दफ्तर में थीं तो उन्हें एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को आर्मी हेडक्वार्टर से बताया और कहा कि हमें चार सौ लीटर फिनाइल चाहिए। पूनम ने एडवांस में 15000 रुपये मांगे तो उनसे गूगल-पे नंबर मांगकर कहा गया कि आर्मी हेडक्वार्टर से लेखा विभाग की कॉल आएगी और वो कॉल रिकॉर्डिंग भी करेंगे।
कुछ ही देर बार दूसरे नंबर से फोन आया और कहा गया कि उन्हें दिया गया नंबर गूगल-पे पर नहीं दिख रहा है। इसलिए, हमारे एक नंबर पर पहले एक रुपये भेज दो। महिला ने एक रुपये भेजा लेकिन लेनदेन नहीं हुआ। फिर चार रुपये भेजने को कहा गया तो वह भी नहीं गया। इसके बाद कॉल करने वाले ने दूसरा अकाउंट नंबर देकर 33,210 रुपये भेजने को कहा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह पैसा वापस आ जाएगा। फोन करने वालों के झांसे में आकर महिला ने तीन से चार बार कुल 96 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद महिला को ठगी का पता चला।