Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 Jan 2023 9:28 am IST

मनोरंजन

Reena Roy Birthday:बचपन में अलग हुए माता-पिता, पति ने भी छोड़ा साथ, यहां जानें कैसे जीवन बिता रही हैं रीना राय


हिंदी सिनेमा की पहली 'नागिन गर्ल' के नाम से फेमस रीना रॉय आज अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। रीना बचपन में पिता के प्यार के लिए तरसती रहीं? वहीं जवानी में भी उन्हें प्रेमी और पति का प्यार नहीं मिल पाया।आइये जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ किस्से। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रीना राय की जिंदगी में पहला तूफान उस वक्त आया, जब उनके मां शारदा राय और पिता शाकिब अली अलग हो गए। दोनों के चार बच्चे थे। कम ही लोगों को ये पता है कि रीना रॉय का असली नाम सायरा अली था। शाकिब से तलाक होने के बाद शारदा ने बच्चों का नाम बदल दिए और रीना का नाम रूपा रॉय रखा।
उन्होंने जब बॉलीवुड में कदम रखा, तब अपना नाम रूपा से बदल कर रीना कर लिया। इस तरह वह पहले सायरा से रूपा बनीं और रूपा से रीना हो गईं। आर्थिक तंगी की वजह से रीना फिल्मों में कदम रखने से पहले क्लब में डांसर थी। इसी दौरान मशहूर फिल्मकार बीआर इशारा की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने रीना की फिल्मों में एंट्री कराई ।फिल्मों में काम करते-करते रीना की मुलाकात खुद से 11 साल बड़े शत्रुघ्न सिन्हा से हुई। फिल्म ‘कालीचरण’ की शूटिंग के दौरान दोनों मिले औऱ नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि उनके अफेयर के चर्चे होने लगे। करीब सात साल तक उनका अफेयर चला, लेकिन इस रिश्ते को शादी का नाम नहीं  मिल पाया।
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा ने अचानक से पूनम से शादी कर ली। शत्रुघ्न से अलग होने के बाद रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली और उनके साथ पाकिस्तान चली गईं। शादी के कुछ साल बहुत अच्छे गुजरे। दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम जन्नत रखा गया। साल 1990 में रीना और मोहसिन के एक दूसरे से तलाक ले लिया। इस असफल शादी की वजह से रीना का पूरा करियर भी बर्बाद हो गया। हालंकि साल 2000 में उन्होंने फिल्म 'रिफ्यूजी' से वापसी की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पाईं। फिल्मों में काम नहीं करने के बाद भी रीना काफी अच्छी तरह जिंदगी बिता रही हैं। वह अपनी बेटी सनम के साथ मिलकर एक्टिंग स्कूल चलाती हैं और एक लाइफ जीती हैं।