Read in App


• Thu, 11 Apr 2024 10:47 am IST


15 अप्रैल से शुरू होगी आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन...


देहरादून: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन यात्रा को पंख लगने वाले हैं. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की नई पहल के तहत पिथौरागढ़ में स्थित आदि कैलाश और ओम पर्वत के शीतकालीन दर्शन को लेकर 15 अप्रैल से यात्रा शुरू होने जा रही है. इसके लिए किस तरह से रजिस्ट्रेशन करना है आपको बताते हैं. 15 अप्रैल से आदि कैलाश और ओम पर्वत दर्शन यात्रा शुरू होने जा रही है, जो कि पूरी तरह से हेलीकॉप्टर के माध्यम से की जाएगी. दलअसल यहां पर इस वक्त बाय रोड यात्रा करना संभव नहीं है. इसलिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से इस पूरी यात्रा का रोड मैप में तैयार किया गया है. आगामी 15 अप्रैल को 12 लोगों के पहले दल को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उतारा जा रहा है, जो इस टूरिज्म मॉडल के पहले साक्षी बनेंगे. 15 अप्रैल से 8 में तक यह यात्रा सीजन जारी रहेगा. इस दौरान हर दिन 12 से 18 लोग आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा कर सकते हैं.उत्तराखंड टूरिज्म बोर्ड द्वारा अधिकृत की गई ट्रिप टू टेंपल्स ट्रैवल एजेंसी के अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि इस यात्रा के लिए यात्री (trip to temples.com) पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा एजेंसी के नंबर 918510007751 पर भी यात्री संपर्क कर सकता है. इस यात्रा के लिए आपको 12 से लेकर 70 साल के बीच में होना चाहिए. आपको फिटनेस सर्टिफिकेट यानी मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा. ट्रैवल एजेंसी द्वारा दिए गए एफिडेविट को आपको भरना होगा. क्योंकि यह यात्रा सीमांत क्षेत्र यानी इनर लाइन पर होनी है, इसलिए आपको पुलिस वेरीफिकेशन करवाना होगा. यदि पासपोर्ट है तो पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है.