चमोली : नारायणबगड़ विकासखंड के बिरमाल गांव निवासी मोहन प्रसाद का 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है 14 अक्तूबर को मोहन प्रसाद नारायणबगड़ से रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे, लेकिन 20 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी लापता मोहन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस कारण परिजन भारी परेशान हैं। परिजनों ने शीघ्र ही लापता मोहन के खोजबीन की मांग की है।नारायणबगड़ विकासखंड की बिरमाल गांव निवासी मोहन प्रसाद मलेथा 14 अक्टूबर को अचानक नलगांव के समीप अपनी स्कूटी को खड़ी करके रहस्यमय ढंग से लापता हो गए थे 20 दिन भी जाने के बाद भी लापता मोहन को खोजने में पुलिस एवं प्रशासन नाकाम रहा है।वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के द्वारा मोहन प्रसाद को खोजबीन के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।