बारिश के चलते ऑल वेदर रोड के डंपिंग जोन का मलबा डडुर गांव के खेतों से होते हुए घरों तक पहुंच गया है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बीआरओ के खिलाफ रोष जताते हुए शाम साढ़े पांच बजे ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे के तानगला में चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे कानून-गो ने ग्रामीणों से जाम खोलने को कहा, लेकिन वह बीआरओ के सक्षम अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। धरना स्थल पर किसी सक्षम अधिकारी के नहीं पहुंचने से ग्रामीण देर शाम तक भी धरने पर डटे रहे। ग्रामीणों के समर्थन में पूर्व काबीना मंत्री व उजपा के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै भी धरने पर बैठे। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों का धरना जारी है।