Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 May 2022 6:37 pm IST

जन-समस्या

बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं पिता


पिथौरागढ़। रावलगांव निवासी प्रेम सिंह रावल ने डीएम और एसपी से उनकी दिवंगत बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

रावल का कहना है कि कुछ साल पूर्व उनकी 22 वर्षीय पुत्री हिमानी की शादी थरकोट गांव के युवक से हुई थी। तब से उसका पति, जेठ, जेठानी, सास हिमानी का उत्पीड़न करते थे। इसी कारण एक जुलाई 2021 को उनकी बेटी की मौत हो गई। उन्होंने जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगाया। बताया कि जिस दिन हिमानी की मौत हुई उस दिन उनकी बेटी से करीब 15 मिनट तक बात हुई थी। हिमानी ने फोन पर मुझे बचा लो कहा था। कुछ समय बाद ही उसकी सास ने फोन कर हिमानी की मौत की सूचना दी। उसके गले सहित शरीर के कई स्थानों पर चोट के निशान भी थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है। उन्होंने एसपी से हिमानी के ससुराल वालों से पूछताछ कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अन्यथा एसआईटी या सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए।गुमशुदा पत्नी को आठ माह से तलाश रहा मदन