प्रदेश के आबकारी मंत्री यशपाल आर्य द्वारा आबकारी विभाग से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ विधानसभा कक्ष में बैठक की समीक्षा की गयी।
बैठक में अवैध शराब की रोकथाम के लिए प्रवर्तन दल और छापेमारी में वृद्धि करने का निर्देश दिया गया। बाजपुर डिसलरी का कोटा बढाने के निर्देश दिये गये तथा कहा गया कि विदेशी मदिरा का कोटा बढ़ाने से बाजपुर डिसलरी को आर्थिक संकट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।