Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 May 2022 1:00 pm IST

नेशनल

नवनीत राणा को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की शिकायत


महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद के बाद चर्चा में आईं निर्दलीय लोकसभा सदस्य नवनीत राणा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नवनीत राणा ने इस मामले में दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उन्हें मंगलवार को शाम 5.27 से शाम 5.47 के बीच में 11 बार फोन कॉल किए गए। जिसमें फोन करने वाला व्यक्ति ने अभद्र भाषा में बात की और महाराष्ट्र लौटने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

आपको बता दें कि हाल ही में राणा दंपति ने मुंबई के सीएम उद्धव ठाकरे के निजी घर 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के आह्वान  किया था। जहां राणा दंपति को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिनों पहले ही नवनीत राणा और उनकी पति रवि राणा को जमानत पर रिहा किया गया है।