Read in App


• Sat, 22 Jun 2024 4:08 pm IST


बिजपी गुल , जलापूर्ति ठप....120 से अधिक गांवों के लोग परेशान


सल्ट विकासखंड के 120 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रहने से 40 हजार से अधिक की आबादी की दिक्कत बढ़ गई है। बिजली न होने से पेयजल योजना के पंप जाम हैं और इन गांवों में जलापूर्ति भी ठप है। ऐसे में लोग बिजली के साथ ही पानी के लिए तरस गए हैं।सल्ट विकासखंड के 120 गांवों में बीते बृहस्पतिवार को बिजली आपूर्ति ठप हो गई। लोग पूरी रात बिजली का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें निराश रहना पड़ा। बिजली आपूर्ति ठप रहने से इन गांवों की प्यास बुझाने वाली शशिखाल-कोटेश्वर पंपिंग योजना से पानी लिफ्ट नहीं हुआ, इससे जलापूर्ति पूरी तरह ठप रही। ऐसे में क्षेत्र की 40 हजार से अधिक की आबादी को पानी के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। यूपीसीएल के मुताबिक भिकियासैंण और सल्ट के बीच लाइन में खराबी आने से दिक्कत आई। टीम शुक्रवार को खराबी का पता लगाने के लिए जंगलों की खाक छानती रही, लेकिन देर शाम तक भी कामयाबी नहीं मिल सकी।