Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Apr 2023 10:55 am IST


लोगों को पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, यह ऐप बचाएगा आपका समय


अगर आपको बाजार जाने के बाद अपना वाहन पार्क करने के लिए पार्किंग ढूंढने में दिक्कत होती है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. देहरादून यातायात पुलिस ने पार्क+ के साथ मिलकर एप लॉन्च किया है. यह एप उत्तराखंड का पहला स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम है. इतना ही नहीं लोग निजी पार्किंग बनाकर ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. जिससे मुनाफा कमा सकते हैं.यातायात पुलिस शहर क्षेत्र के अंतर्गत यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किए जाने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में एसपी ट्रैफिक द्वारा पार्क+ एप कंपनी से समन्वय करते हुए देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. आप इस एप की मदद से शहर में उपलब्ध पार्किंग आसानी से ढूंढ सकते हैं और आसानी से वहां तक पहुंच भी सकते हैं.एप अपने निकट 3 किमी में पार्किंग खोज सकता है.अब पार्क+ एप डाउनलोड कर देहरादून के लोग न केवल पार्किंग ढूंढ सकते हैं, बल्कि अन्य सेवाएं भी ले सकते हैं.