Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Feb 2022 8:00 am IST


हरिद्वार: सोमवती अमावस्या पर हजारों ने लगाई गंगा में डुबकी


पितृ दोष से मुक्ति और अपने पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए पितृ सोमवती अमावस्या पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। स्नान कर पितरों से निमित श्राद्ध कर्म आदि किए। अस्थि प्रवाह घाट और नारायणी शिला मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पंडितों के अनुसार अमावस्या दो दिनों की होने पर पहले दिन श्राद्ध आदि की अमावस्या मनाई जाती है। अगले दिन स्नान-दान की अमावस्या होती है। सोमवती अमावस्या 2022: हरिद्वार में पावन स्नान आज, कोई पाबंदी नहीं, कम संख्या में पहुंचे श्रद्धालु पितृ अमावस्या पर सोमवार को हरकी पैड़ी समेत अस्थि प्रवाह और अन्य घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। हरकी पैड़ी कुशाघाट और नारायणी शिला में बाहर से आए श्रद्धालुओं ने पितरों के प्रति पिंडदान कर तर्पण आदि करवाया। श्रद्धालुओं ने पितृ अमावस्या पर स्नान करने के बाद अपने पितरों के प्रति पिंडदान करने हवन तर्पण और भोजन प्रसाद आदि वितरित किया। पितरों को मोक्ष की प्राप्ति की कामना की।