Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Nov 2022 3:05 pm IST


प्रोत्साहन राशि न मिलने पर सीएम से नाराज हुए एनएचएम कर्मी, किया प्रर्दशन


खबर गोपेश्वर से है जहां प्रोत्साहन राशि न मिलने पर एनएचएम कोरोना वारियर्स कर्मियों ने नाराजगी जता कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मियों ने सीएम की कोरोना वॉरियर्स को सीएम की घोषणापत्र की प्रत्तियां जलाकर नाराजगी व्यक्त की। गुरुवार को जिला चिकित्सा अधिकारी परिसर में एनएचएम और आउटसोर्स कर्मियों ने कहा कि कोराना संकटकाल में मुख्यमंत्री के द्वारा कोविड वॉरियर को प्रोत्साहन राशि दिये जाने की घोषणा की गयी थी। वर्तमान समय तक घोषणा पूरी नहीं हुई। एनएचएम कर्मचारी के जिलाध्यक्ष राहुल बिष्ट ने बताया कि बिते वर्ष सीएम की घोषणा में प्रोत्साहन राशि दिये जाने की बात की गई थी। जो कि कर्मियों के खातों में नहीं पहुंची हैं। जिसको लेकर कर्मियों ने जिला और ब्लाक स्तर पर प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की है। कहा कि जल्द ही सरकार को कोरोना वॉरियर्स के तौर पर एनएचएम कर्मियों की मांग शीघ्र पूरा करना होगा।