Read in App


• Tue, 11 Jun 2024 1:31 pm IST


हल्द्वानी में आवारा पशुओं का आंतक, नाकाम साबित हुआ नगर निगम प्रशासन


हल्द्वानी शहर की सड़कों पर इन दोनों आवारा पशुओं का आतंक है, आवारा पशुओं के हमले से लोग घायल हो रहे हैं तो कई लोगों की जान तक जा चुकी है. आवारा पशुओं से निपटने के लिए हल्द्वानी नगर निगम ने गौ रक्षक सेवा दल भी बना रखा है, लेकिन गौ रक्षक सेवा दल भी इन आवारा पशुओं को पकड़ नहीं पा रहा है. बताया जा रहा कि गौ रक्षक सेवा दलों को मानसून के चलते नाले और नाली के सफाई में लगाया गया है. आवारा पशुओं का सड़कों पर आतंक व्याप्त है, जिससे आम जनता परेशान है. शहर की सड़कों पर झुंड में आवारा पशु साफ देखे जा सकते हैं.

नगर निगम प्रशासन शहर की सड़कों से आवारा जानवर हटा पाने में नाकाम साबित हुआ है. जब भी सवाल उठाए गए तो नगर निगम स्थायी गौशाला बनाए जाने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है. यहां तक की नगर निगम के अधिकारी लोगों पर ही आरोप लगा रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने पशुओं को शहर मिलकर छोड़ देते हैं.