Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 7 May 2023 5:00 am IST

नेशनल

मणिपुर : डीजीपी बोले- दंगाई लूटे गए हथियार लौटाएं, नहीं तो सभी वैधानिक कागज होंगे रद्द...


हिंसा की मार झेल रहे मणिपुर के पुलिस महानिदेशक ने उन उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी दी है, जिन्होंने हिंसा के दौरान सुनियोजित ढंग से हथियार लूट लिए थे। 

पुलिस महानिदेश पी. थाउंगेल ने उपद्रवियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि, उपद्रवी सभी सरकारी हथियार और गोला-बारूद कुछ दिनों में लौटा दें। समय पर हथियार नहीं लौटाने पर हथियार लूटने वालों के साथ-साथ उनके परिवारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे से सभी की पहचान करना कोई मुश्किल काम नहीं है।

इसके अलावा उन्होंने चेतावनी दी है कि, हथियार न लौटाने वालों के पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ सभी सरकारी दस्तावेज रद्द कर दिए जाएंगे। ताकि फिर उनको भविष्य में कोई सरकारी नौकरी नहीं मिल सके। हिंसा में एक योजनाबद्ध तरीके से सरकारी हथियार लूटने की पूरी घटना का जांच में खुलासा हुआ है। 

इसके अलावा उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि, हथियार एक जगह रख कर पुलिस को फोन कर दें। वे किसी की पहचान उजागर नहीं करेंगे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो विद्रोहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उनके परिजनों को भी दोषी माना जाएगा। हालात सामान्य होने पर घटना की एजेंसी से जांच कराने की बात कही। उन्होंने लोगों से कर्फ्यू के दौरान घरों में ही रहने की अपील की।