Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Oct 2021 4:24 pm IST


विकास की दौड़ में पिछड़ रहे मजखाली को पृथक विकासखंड की दरकार


रानीखेत (अल्मोड़ा)। पर्यटन की दृष्टि से बेहद खूबसूरत मजखाली क्षेत्र तहसील रानीखेत, ब्लाक द्वाराहाट और सोमेश्वर विधानसभा में बंटा होने के कारण विकास की दृष्टि से पिछड़ रहा है। इससे जुड़े सुदूरवर्ती गांवों की हालत और भी खराब है। आजादी के बाद से ही यहां के लोग मजखाली को पृथक विकासखंड बनाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकारी तंत्र ने आज तक नहीं सुनीं। मजखाली से जुड़े गांवों की दूरी ब्लाक मुख्यालय द्वाराहाट से 70 से 80 किमी है। इस कारण ग्रामीणों के विकासखंड संबंधी कार्य नहीं हो पाते हैं।