Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Sep 2021 6:41 am IST

अपराध

छात्रवृत्ति घोटाले में हरिद्वार के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर गिरफ्तार


दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में मुख्य आरोपी तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी ऊधमसिंह नगर अनुराग शंखधर को पुलिस ने शनिवार को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। जिले में दर्ज 60 मुकदमों में 44 में शंखधर आरोपी हैं। एसआईटी शंखधर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। एससी, एसटी और ओबीसी छात्रवृत्ति आवंटन में सामने आई थी बड़ी गड़बड़ी ऊधमसिंह नगर जिले में वर्ष 2011 से 2018 तक एससी, एसटी और ओबीसी छात्रवृत्ति आवंटन में बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी। पहले चरण में बाहरी राज्यों के 303 शैक्षिक संस्थानों की जांच करने के साथ ही 3034 बच्चों से पूछताछ की गई थी, जिसमें 14 करोड़ से अधिक का घपला सामने आया था। कई छात्रों ने तो कॉलेजों में प्रवेश होने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद एसआईटी ने जसपुर, काशीपुर सहित विभिन्न थानों में तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही बिचौलियों पर 60 मुकदमे दर्ज किए थे।