भारत और इंग्लैंड के बीच मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अब रोमांचक हो चला है। भारत के पहली पारी में बनाए 191 रनों के जवाब में मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 290 रनों पर समाप्त हुई थी। इस तरह उसे पहली पारी के आधार पर 99 रनों की बड़ी लीड हासिल हुई। इसके बाद जब भारत की दूसरी पारी शुरू हुई तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बच गए। रोहित ने यहां गेंद को सीधे बल्ले से खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े रोरी बर्न्स की तरफ चली गई। रोहित की किस्मत अच्छी थी कि बर्न्स यहां कैच लेने में चूक गए और भारत को एक मौका मिल गया।