Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Jun 2022 4:55 pm IST


लघु व्यापारियों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, वेंडिंग जोन विकसित करने की मांग


हरिद्वार: लघु व्यापारियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुल जटवाड़ा सेक्टर- 2 बैरियर के प्रस्तावित वेंडिंग जोन विकसित किए जाने, रोड़ी बेलवाला में स्थापित किया गया महिला पिंक वेंडिंग जोन व प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन का शुभारंभ करने की मांगों को प्रमुखता के साथ रखा गया। साथ ही राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार उप समितियों के गठन कर नगरीय फेरी समिति की बैठक बुलाए जाने की मांग प्रमुखता से की। नगर आयुक्त ने 29 जून को बैठक कराने के दिशा निर्देश भी इस दौरान जारी किए।