कॉमेडी जगत से अभी दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, कॉमेडियन पराग कनसारा का निधन हो गया है। पराग कनसारा के निधन से पूरा कॉमेडी जगत के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। आपको बता दें, पराग कनसारा के निधन की जानकारी मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल एक वीडियो शेयर कर दी है।