गढ़ीनेगी को नगरपंचायत का दर्जा देने की मांग के लिए ग्रामीणों ने धरना दिया। इस दौरान सफाई कर्मियों ने नगरपंचायत की अधिसूचना जारी न होने तक सफाई कार्य बाधित रखने की घोषणा की है।
भरतपुर न्याय पंचायत के ग्राम गढ़ीनेगी-रामजीवनपुर को मिलाकर नगरपंचायत का गठन करने की मांग काफी समय से उठ रही थी। बीती 30 नवंबर को जसपुर आए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ीनेगी को नगरपंचायत का दर्जा देने की घोषणा की थी लेकिन इसे मूर्तरूप देने के लिए ग्रामसभा की खुली बैठक में प्रस्ताव होना जरूरी है। प्रशासनिक अधिकारियों की तमाम कोशिश के बाद भी खुली बैठक नहीं हो पाई है।