Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Sep 2022 5:08 pm IST


पयाल गांव के ग्रामीणों का विस्थापन को लेकर धरना जारी


टिहरी : कोटेश्वर बांध से प्रभावित पयाल गांव के ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग को लेकर कोटेश्वर सड़क मार्ग पर छठें दिन भी धरना जारी रखा। उन्होंने शासन-प्रशासन से ग्रामीणों के जल्द विस्थापन की मांग की है।कोटेश्वर बांध से प्रभावित पयाल गांव के ग्रामीण बीते 15 सितंबर से विस्थापन की मांग को लेकर कोटेश्वर बांध परियोजना को जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे धरने पर बैठे हैं। ग्रामीण जोत सिंह सजवाण ने बताया कि वर्ष 2010 में कोटेश्वर बांध की झील बनने के बाद से पयाल गांव की भूमि और मकानों में दरारें आ गई है, ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर रहना पड़ रहा है। कहा ग्रामीण बीते कई वर्षों से विस्थापन की मांग कर रहे हैं, लेकिन टीएचडीसी ग्रामीणों को गुमराह करने में लगी है। कहा जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होता है, तो ग्रामीणों को अपना आंदोलन और तेज करना पड़ेगा। उन्होंने शासन प्रशासन से समस्या के जल्द समाधान की मांग की है।