Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 9:36 am IST


बीएड टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित बेरोजगारों ने उठाई नियुक्ति की मांग


पिथौरागढ़। जिले के बीएड टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित बेरोजगारों ने जिलाध्यक्ष दीपक चौहान के नेतृव में विधायक चंद्रा पंत को ज्ञापन सौंपकर प्राथमिक शिक्षक भर्ती में सभी रिक्त पदों को सम्मिलित करते हुए शीघ्र नियुक्ति दिए जाने की मांग उठाई। बीएड प्रशिक्षित संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक चौहान ने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के हजारों पद रिक्त हैं । इससे प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था दयनीय हालत में पहुंच चुकी है। जबकि प्रदेश सरकार का रवैया उदासीन बना हुआ है। इससे रोजगार की राह देख रहे बीएड टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार निराश, हताश और स्वयं को कुंठित महसूस कर रहे हैं। सचिव अंजली पांडेय ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सीमांत जनपदों के बीएड प्रशिक्षतों की उपेक्षा से बेरोजगारों में आक्रोश व्याप्त है।