Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Aug 2021 7:30 pm IST


कांग्रेस ने ऋषिकेश में तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर आयोजित किया


कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर ऋषिकेश में आयोजित किया जा रहा है। एआईसीसी की मीडिया प्रभारी जरिता लैतफलांग एवं राजीव महऋषि ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय मंथन शिविर 3 अगस्त 2021 प्रातः 10 बजे से 5 अगस्त सायं 8 बजे तक ऋषिकेश में आयोजित किया जाएगा। विचार मंथन शिविर में उत्तराखंड का शीर्ष नेतृत्व एकजुट होकर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेगा।विचार मंथन शिविर में मैनिफेस्टो के लिए सुझाव, प्रस्तावित मुद्दे एवं अभियान, प्रस्तावित यात्राएँ एवं सभाएँ, चुनाव के दौरान बरते जाने वाले जरुरी एतिहात, चुनाव की तैयारी हेतु व्यक्तिगत कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा व सुझाव लिए जाएँगे। सभी कमेटियों के सदस्य अपने प्रस्ताव कोर कमेटी के समक्ष लिखित या मौखिक रूप से प्रस्तुत करेंगे। विचार मंथन शिविर का उद्देश्य आगामी विधान सभा चुनाव 2022 की भावी रणनीति व चुनाव प्रबंधन को लेकर किया जा रहा है, इसलिए हर विषय पर गहराई से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे में विफल रही है।