Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 4:14 pm IST

मनोरंजन

दक्षिण कोरिया ने गूगल पर लगाया जुर्माना


दक्षिण कोरिया ने गूगल पर हाल ही में जुर्माना लगाया है । दक्षिण कोरिया के प्रतिस्पर्धा आयोग ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में अपने दबदबे का दुरुपयोग करने को लेकर गूगल पर 1,305 करोड़ रुपये (207.4 अरब वॉन) का जुर्माना लगाया है। देश में यह अब तक का सबसे बड़ा एंटीट्रस्ट दंड माना जा रहा है। इस जुर्माने का एलान ऐसे समय हुआ है, जब दक्षिण कोरिया संशोधित दूरसंचार कानून लागू कर रहा है। इसके तहत गूगल और एपल जैसे एप बाजार ऑपरेटर उनके इन-एप परचेजिंग सिस्टम से भुगतान करने को लेकर स्मार्टफोन यूजर्स से जबरदस्ती नहीं कर पाएंगे।  हालांकि, बताया जा रहा है कि गूगल इस जुर्माने के खिलाफ अपील करेगा।